Android फोन में आनेवाले 12 जबरदस्त फीचर्स, क्या फोन हो जाएगा आईफोन से भी दमदार?

Android फोन में आनेवाले 12 जबरदस्त फीचर्स, क्या फोन हो जाएगा आईफोन से भी दमदार?

गूगल ने एंड्रॉयड फ़ोन Users के लिए नया एंड्रॉयड 12 (Android 12) ऑपरेटिंग सिस्टम का Announcement कर दिया है, जो जल्द ही Launch कर दिया जाएगा | कंपनी ने इसका ऐलान Event 2021 में किया है।  Android ऑपरेटिंग सिस्टम का बीटा वर्जन फिलहाल 11 ब्रैंड्स के लिए उपलब्ध है जिसमें वीवो, वनप्लस, ओप्पो और दूसरे ब्रैंड्स शामिल है।  कुछ फीचर्स इस साल सिर्फ गूगल पिक्सल फोन के लिए ही उपलब्ध होंगे |

Android फोन

Google Android के अपने नवीनतम संस्करण में कई पहलुओं पर सुधार कर रहा है जैसेकि मीडिया हैंडलिंग और नोटिफिकेशन सपोर्ट में बदलाव, नया कलर थीम, प्राइवेसी में सुधार और हैप्टीक फीडबैक, और अधिक पॉलिश नोटिफिकेशन UI सभी में अच्छे प्राइवेसी फीचर्स और दूसरे फीचर्स देगा | ऐसे में आज हम आपके लिए एंड्रॉयड 12 के सबसे दमदार फीचर्स लेकर आए हैं जिनकी बदौलत इस साल आपका एंड्रॉयड फोन पूरी तरह से बदलने वाला है। नए फीचर्स आने से आपको फोन चलाने में एक नया ही अनुभव मिलेगा |

1.        Fast हो जाएगा आपका फोन:

एंड्रॉयड 12 आने से आपका फोन और भी तेज हो जाएगा और बैटरी की भी बचत होगी | गूगल ने यहां सीपीयू टाइम को कम किया है जिससे कोर सिस्टम सर्विस को 22 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है!

2.        नया प्राइवेसी डैशबोर्ड:

Image Source Androidauthority

एंड्रॉयड यूजर्स को नया प्राइवेसी डैशबोर्ड मिलेगा। ये परमिशन सेटिंग्स के लिए नया व्यू देगा और ये भी बताएगा कि कौन सा ऐप आपका डेटा एक्सेस कर रहा हैं। डैशबोर्ड से आप किसी भी ऐप के परमिशन को रोक पाएंगे!

3.        अब कैमरा और माइक्रोफोन इस्तेमाल के दौरान सतर्क करेगा:

Image Source Androidauthority

फोन में नया इंडिकेटर फीचर जोड़ा गया जिससे कोई भी ऐप अगर आपका कैमरा या माइक्रोफोन एक्सेस करता है तो आपको तुरंत इस बात का पता चल जाएगा, इसके बाद आप उसे एडिटि करके उसकी परमिशन को चेंज या हटा भी सकते है।

4.        रिमोट ऐप:

Image Source Androidauthority

अगर आप स्मार्ट टीवी, AC और भी बहुत सारे इक्लेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जो रिमोट से ऑपरेट होते है वो भी आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कंट्रोल कर पाएंगे। इसके लिए कंपनी रिमोट सपोर्ट option देगी।

5.        Nearby बटन:

इससे आप अपना वाईफाई कनेक्शन किसी से भी शेयर कर सकते है। ये सबकुछ QR कोड की मदद से हो पाएगा, मतलब नियरबाई बटन इसमें आपकी मदद करेगा।

6.        Opearting By Single Hand मोड इस्तेमाल कर सकेंगे:

अगर आपके पास बड़ा एंड्रॉयड फोन है और उसकी स्क्रीन काफी बड़ी और चोडी हैं तो आप वन हैंडेड मोड से बड़े फोन का इस्तेमाल आसानी कर पाएंगे।

7.        पावर बटन से गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होगा:

अब आप पावर बटन को कुछ समय तक प्रेस कर गूगल असिस्टेंट को चालू कर सकते है। ये सेटिंग्स फिलहाल पिक्सल फोन पर काम करेगी।

8.        UI डिजाइन बदलेगा:

Image Source Androidauthority

एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम आपके फोन के लुक को पूरी तरह से बदल देगा और नया डिजाइन मिलेगा। इंटरफेस में आपको नए कलर ऑप्शन, एनिमेशन और टाइल डिजाइन मिलेगी जो की आपके फ़ोन की UI (यूजर इंटरफ़ेस ) को पूरी तरह से बदल देगा।

9.        एक्यूरेट की जगह अब देगा एप्रॉक्सिमेंट लोकेशन:

एंड्रॉयड 12 में आप लोकेशन को कंट्रोल कर पाएंगे।  इसके लिए आप ऐप्स को जब परमिशन देते हैं तो आप एग्जैक्ट लोकेशन की जगह कोई भी लोकेशन एक्सेस दे सकते है। यानी की मौसम के लिए अब आपको अपना लोकेशन देने की जरूरत नहीं हैं।

10.      कलर एक्सट्रैक्शन से बदल जाएगा आपके फोन का कलर:

Image Source Androidauthority

आप जो वॉलपेपर का इस्तेमाल अपने फ़ोन में करते हैं। पिक्लस डिवाइस पर एंड्रॉयड 12 के साथ आप अपने फोन को पूरी तरह बदल सकते हैं और विजेट्स के साथ कस्टम कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।  यानी की जो आपका वॉलपेपर है ठीक उसी तरह फोन के अंदर का रंग भी पूरी तरह से बदल जाएगा।

11.      टाइल्स और ज्यादा जानकारी:

जब आप नोटिफिकेशन शेड को नीचे करेंगे तो आपको बड़े आइकन्स दिखाई देंगे। इसमें कई तरह के नई डिजाइन भी मिलेंगे। इसके अलावा आप सीधे यहीं से सेटिंग्स में जा पाएंगे।

12.      प्राइवेट कंप्यूट कोर:

ये फीचर लाइव कैप्शन, नाउ प्लेइंग, स्मार्ट रिप्लाई को एक्टिवेट कर देगा। ऑडियो और लैंग्वेज प्रोसेसिंग जो आपको डिवाइस पर चलेगा उसे नेटवर्क से पूरी तरह से अलग रखा जाएगा जिससे की आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी।

यह भी पढ़े: Apple इस साल कई नई चीजें लॉन्च करने वाला है

यह भी पढ़े: 50 इंच के Smart TV पर Amazon दे रहा है 60% से ऊपर का डिस्काउंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *