Apple is About to Launch a Lot of New Things This Year-2021

Apple इस साल कई नई चीजें लॉन्च करने वाला है

Apple
Image Source Apple.com

नयी Mac Series की Details

Apple ने पिछले साल MacBook Pro, MacBook Air और Mac Mini लॉन्च किया था। अब Apple की Mac बिलकुल नई सी हो गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले समय में कुछ और भी  नए प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है। एप्पल क्या कुछ नया लाने वाली है?

अमेरिका की World Famous कंपनी Apple दुनिया में अपने अलग और अनोखे प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है। पिछले साल नवंबर में Apple ने 13 इंच का Mac Mini, MacBook Air और  MacBook Pro लॉन्च किया था। उसके बाद कंपनी ने Mi iPad Pro और M1 iMac भी launch किए। अब Apple ने अपनी Mac series को बिलकुल नया सा कर दिया है तो अब ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ दिनों में कुछ और नए प्रोडक्ट्स लांच कर सकती है।

एक रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि Apple कई नए Desktop और Mac लैपटॉप Series लाने वाली है। आशा है कि इन Mac सीरीज में फास्ट प्रोसेसर, नया  Look और एक्सटर्नल डिवाइस से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि Mac गैजेट्स Series में नया अपग्रेड ला रहा है। इसमें MacBook Air, MacBook Pro, और डेस्कटॉप लाइनअप Mac Pro, iMac और Mac Mini आदि शामिल हो सकते है। ऐसा कहा जा रहा है कि नए मैक गैजेट्स इसी साल आ सकते हैं। यहां हम आपको Mac Pro 2021, MacBook Pro 2021, MacBook Air और नए Mac Mini आदि के बारे में बता रहे हैं।

New MacBook Pro

रिपोर्ट के अनुसार Apple फिलहाल 14 इंच और 16 इंच डिस्प्ले वाले MacBook Pro पर काम कर रहा है, इन laptops में रिडिजाइन चेसिस, मैगनेटिक मैगसेफ चार्जर और एक्सटर्नल डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए कई पोर्ट्स दिए जा सकते हैं। हो सकता है कि एप्पल इनमें HDMI पोर्ट और SD कार्ड स्लॉट भी दे सकता है।

Image Source Apple.com

मैकबुक Series में कंपनी की खुद कि बनाई M1 चिप दी जाती है, जो कि काफी बेहतर काम करती है। M1 से लैस Mac सीरीज काफी पावरफुल, कम पावर खपत करने वाले और मोबाइल ऐप्स को सपोर्ट करते हैं। वैसे M1 चिप भी बहुत अच्छा से काम करती है, लेकिन फिर  भी  Apple ने अपने आने वाले मैक लैपटॉप के लिए ज्यादा पावरफुल चिपसेट पर काम करना शुरू कर दिया है। Apple अपने आने वाले मैकबुक प्रो के लिए अलग-अलग चिप बनाने पर काम कर रहा है। इनका कोड नेम Jade C-Chop और Jade C-Die है और दोनों ही 8 हाई परफॉर्मेंस कोर और टू एनर्जी एफिशिएंट कोर्स से लैस होगी | इन चिपसेट में 16 या 32 ग्राफिक्स कोर वेरिएंट मिल सकते हैं। इसके अलावा इन चिपसेट में 64GB RAM तक शामिल हो सकती है। वहीं मौजूदा M1 Mac में अधिकतम १६गब RAM तक ही सीमित है।

New Mac Mini

रिपोर्ट के अनुसार अभी एप्पल नए Mac Mini पर भी काम कर रहा है, जिसका कोड नेम J374 है। MacBook Pro में भी खुद कि बनाई M1 चिपसेट मिलने की उम्मीद कि जा रही है। नए वाले वर्जन मैक मिनी में भी शायद 4 पोर्ट हो सकते हैं। आने वाले वर्जन इंटेल बेस्ड Mac Mini को पूरी तरह रिप्लेस कर देगा। जहां तक डिजाइन की बात कि जाये, तो आने वाले Mac प्रो मौजूदा डिजाइन से छोटा हो सकता है। इसके अलावा Apple पहले से ही बड़े iMac पर काम कर रहा है, जिसमें नया प्रोसेसर दिया जाएगा और यह कुछ समय बाद यह लॉन्च हो सकता हैं। 

Light Weight and Slip

Image Source Apple.com

पिछले साल सबसे ज्यादा पसंद किए गए M1 चिप के साथ MacBook Air की बात करे तो, इस लैपटॉप में नए लॉन्च हुए iMac की तरह बिलकुल नए कलर्स और डिजाइन हो सकते हैं। पिछले कुछ समय पहले आने वाले MacBook Air की कुछ फोटो भी सामने आई थीं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले MacBook Air पहले वाले वर्जन से कम हल्का और स्लिम हो सकता है।

Better Processor

Image Source Apple.com

अब इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इस नए लैपटॉप में लेटेस्ट प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जिसका नाम M2 हो सकता है। इस चिप में M1 जैसे ही समान Cores मिल सकते हैं, लेकिन जहां तक ग्राफिक्स की बात है तो यह 8 से 9 Cores ज्यादा हो सकते हैं। नया MacBook Pro आने वाले कुछ महीनों में ही एंट्री कर सकता है | जिसमें नया MacBook Pro, नया MacBook Air, और एकदम नया Mac Pro वर्कस्टेशन शामिल होगा | इसके अलावा भी Apple एक हाई-एंड Mac Mini डेस्कटॉप और बड़े iMac पर भी काम कर रही है, जो कि शायद  2022 में लॉन्च हो सकता हैं। भारतीय बाजार की बात की जाए तो मुझे उम्मीद है कि इस साल के आखिर में नए Mac Series आ सकती हैं।

यह भी पढ़े: OnePlus की 40 इंच वाली सस्ती स्मार्ट टीवी भारत में 24 मई को लॉन्च होंगे|

यह भी पढ़े: Alert! क्या आपके SBI बैंक खाते से भी कटे हैं 147.50/- रुपये?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *