Black Fungus लक्षण क्या है? सावधानियां क्या बरते

Black Fungus लक्षण क्या है? सावधानियां क्या बरते

सरकार ने ब्लैकफंगस को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है! इसमें कहा गया है कि Covid-19 संक्रमण के उपरान्त ब्लैक फंगस या म्युकरमाइकोसिस चेहरे नाक, साइनस, आँख और दिमाग में फैलकर उसको नष्ट कर देती है! Covid-19 के बाद ब्लैक फंगस यानि म्युकरमाइकोसिस ने पुरे देश में पैर पसारने शुरू कर दिए है|

Black फंगस को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Black Fungus

Black Fungus किस-किस को हो सकता है:-

  • कोविड के दौरान स्टेरॉयड दवा दी गई हो-
  • डेक्सामिथोजोंन, मिथाइल प्रेडनिसोलोन इत्यादि
  • कोविड मरीज को ऑक्सीजन पर रखना पड़ा हो या आईसीयू में रखना पड़ा हो
  • डायबिटिज का अच्छा नियंत्रण ना हो
  • कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट इत्यादि के लिए दवा चल रही है

Black Fungus लक्षण क्या है:-

  1. चहरे में एक तरह दर्द हो, सुजन हो या सुन्न हो (छूने पर छूने का अहसास ना हो)
  2. दांत में दर्द हो, दांत हिलने लगें,
  3. चबाने में दर्द हो
  4. उलटी में या खासने पर बलगम में खून आये

क्या करें:-

उपर्युक्त में से कोई भी लक्षण होने पर तत्काल सरकारी हॉस्पिटल में या किसी अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाए, नाक कान गले, आँख, मेडिसन, चेस्ट या प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ से तुरंत दिखाये और लग कर इलाज करें|

Black Fungus सावधानियां:-

  1. स्वयं या किसी गैर विशेषज्ञ डॉक्टर के, दोस्त मित्र या रिश्तेदार के कहने पर स्टेरॉयड दवा कतई शुरू ना करें, स्टेरॉयड दवायं जैसे – डेक्सोना, मेड्रोल इत्यादि!
  2. स्टेरॉयड का प्रयोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुछ ही मरीजों को केवल 5-10 दिनों के लिए देते हैं, वो भी बीमारी शुरू होने के 5-7 दिनों बाद! केवल गंभीर मरीजों को इसके पहले बहुत सी जांच आवश्यक हैं!
  3. लक्षण के पहले 5 से 7 दिनों में स्टेरॉयड देने से दुष्परिणाम होते हैं! बीमारी शुरू होते ही स्टेरॉयड शुरूना करें! इससे बीमारी बढ़ जाती हैं!
  4. इलाज शुरू होने पर डॉक्टर से पूछें कि इन दवाओं में स्टेरॉयड तो नही है! अगर है, तो ये दवायं मुझे क्यों दी जा रही हैं?
  5. स्टेरॉयड शुरू होने पर विशेषज्ञ डॉक्टर के नियमित संपर्क में रहें!

इस जानकारी को खुद तक सीमित ना रखें!

इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों और सभी के साथ शेयर करे!

आपको नहीं पता कि इस जानकारी को शेयर करके आप कितनी जान बचा सकते हैं |

इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और लोगों की मदद करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी हो सके एवं ब्लैक फंगस से बचाव हो |

यह भी पढ़े: Alert! क्या आपके SBI बैंक खाते से भी कटे हैं 147.50/- रुपये?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *