30 घंटे बैटरी वाले नए boAt Rockerz 330 वायरलेस ईयरफोन्स boAt ने किये लॉन्च, कीमत सिर्फ 1,299 रुपये

30 घंटे बैटरी वाले नए वायरलेस ईयरफोन्स boAt ने किये लॉन्च, कीमत सिर्फ 1,299 रुपये

ऑडियो मैन्युफैक्चरर कंपनी boAt ने भारत में नेकबैंड पैटर्न वाले नए वायरलेस ईयरफोन्स boAt Rockerz 330 को लॉन्च कर दिया हैं। इस ऑडियो डिवाइस की सबसे खास बात इसकी बैटरी को बताया जा रहा है। कंपनी दावा करती है की इसे सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक चलाया जा सकता है और 10 मिनट की चार्जिंग के बाद इसमें 10 घंटे तक की बैटरी चार्ज हो जाती है।

boAt Rockerz 330 की की भारत में कीमत सिर्फ 1,299 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon इंडिया से खरीदा जा सकता है। कलर्स की बात करे तो इसमे एक्टिव ब्लैक, ओशियन ब्लू, नेवी ब्लू, टील ग्रीन, ब्लेजिंग येलो और रेजिंग रेड कलर ऑप्शन आपको मिल जायेगे।

boAt Rockerz 330 के स्पेसिफिकेशन्स

Image Source boAt

boAt Rockerz 330 डिवाइस में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स को एन्हांस्ड बेस का साउंड मिलेगा। सिलिकॉन नेकबैंड में म्यूजिक को प्ले/पॉज करने और इनकमिंग कॉल्स को कट/रिसीव करने के लिए भी बटन्स दिए गए हैं। ईयरबड्स के बैक में मैगनेट्स मौजूद हैं जिससे की इस्तेमाल ना होने पर इसे चिपका कर रखा सकते है। बड्स में डुअल पेयरिंग सपोर्ट भी दिया गया है, यानी ये वायरलेसली एक साथ दो डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट आपको मिलेगा।

boAt Rockerz 330

boAt Rockerz 330 वाटर, डस्ट और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए IPX5 रेटेड है। इसमें 150mAh की बैटरी दी गयी हैं और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक चलाया जा सकता है। साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि महज 10 मिनट चार्जिंग पर ये 10 घंटे तक इसकी को चलाया जा सकता है। इसके लिए इसमें ASAP फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसे फुल चार्ज होने में 30-40 मिनट का समय लगता है।

यह भी पढ़े: 50 इंच के Smart TV पर Amazon दे रहा है 60% से ऊपर का डिस्काउंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *