How To Start A Blog In Hindi?

How To Start A Blog In Hindi? ब्लॉग कैसे शुरू करे!

How To Start A Blog In Hindi?

How To Start A Blog In Hindi?क्या आप भी अपना एक ब्लॉग शुरू करना चाहते है? और एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हो और ढेर सारा पैसा कमाना चाहते है |

अगर हां, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं| इस पोस्ट में आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप बहुत आसानी से ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते है! तो आइये जानते है विस्तार से की एक सफल ब्लॉग कैसे शुरू करें |

ब्लॉग शुरू करने में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप ब्लॉग शुरू क्यों करना चाहते हो, बहुत से लोग ब्लॉग इसलिए शुरू करते है क्योकि वो भी इन्टरनेट से पैसे कमाना चाहते है और कुछ लोगो को लिखना बहुत पसंद होता है! मेरा ये सवाल पूछने का सबसे बड़ा कारण ये है कि ब्लोगिंग एक Passive Income Source है मतलब इससे आपको शुरुआत में कमाई बहुत कम होगी या ना के बराबर होगी|

मुझे भी ब्लोगिंग से पैसे कमाने में समय लगा था, इसलिए कोशिश करे कि ब्लॉग्गिंग से आप पैसे के साथ साथ अपने Knowledge को शेयर करने के लिए भी करे,  बहुत से blogger कुछ दिनों में ही छोड़ देते है क्योकि उन्हें कोई idea ही नहीं मिलता है लिखने के लिए|

How To Start A Blog In Hindi?

How To Start A Blog In Hindi शुरू करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है:-

  1. एक कंप्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल
  2. एक इन्टरनेट कनेक्शन

जी हां, इतना ही, अगर आपके पास ये चीज़े है तो आप खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते है | मेरे विचार से एक कंप्यूटर या लैपटॉप का होना अति आवश्यक है! क्योकि इससे आप घंटो का काम मिनटों में कर सकते है और अगर आप स्मार्ट फ़ोन से Blogging करना चाहते हो तो आप कर सकते हो But स्मार्ट फ़ोन में Internet अच्छे से चलता हो| कंप्यूटर या लैपटॉप से Blogging में आपको बोरिंग feel नहीं होगा और आपको Blogging में Interest के साथ काम कर सकोगे

ब्लॉग के लिए एक मनपसंद विषय या टॉपिक का चयन करे :

Blogging शुरू करने में सबसे जरुरी होता है एक विषय या Topic का चयन करना, आप Blogging किस चीज पर करना चाहते हो ऐसा क्या है जिससे के बारे में आप लोगों को बताना चाहते हो, और उस चीज के बारे में आपको स्वयं कितनी जानकारी है |

Blogging के लिए बहुत से विषय हो सकते है जैसे Sports, Covid-19, Politics, Covid-19 Vaccine, Technology, Cooking, Photography, Education, Digital Marketing etc.

Blogging करते समय पैसे के बारे में ज्यादा ना सोचे आप वर्तमान में किसी भी चीज पर काम कर सकते हो पर वो Google की Policy के खिलाफ ना हो |

अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग का नाम और Domain का चयन करे:-

यदि आपने यह सोच लिए है कि आप किस विषय पर ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो अब आपको अपने ब्लॉग के नामे के बारे में  सोचना होगा और किसी भी Domain Registrar जैसेकि Godaddy, BigRock, Namecheap etc. से वो नाम Book करवाना होगा |

Domain Name का मतलब है आपके ब्लॉग का नाम जिसे लोग आसानी से Internet पर Search कर सके| अगर आपका ब्लॉग का नाम आपके द्वारा चयन किये गये Topic से सम्बंधित हो तो बहुत अच्छा है और कोशिश करे आपके Domain का नाम छोटा हो!

Domain Name लेते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखे:-

  • आपका Domain का नाम Topic से Related होना चाहिए
  • आपका Domain Name easy to speak होना चाहिए
  • हमेशा Top लेवल Domain ही ले जैसे .com, .in etc.

Domain name आप किसी भी अच्छी Company से Buy कर सकते है जैसे Godaddy, BigRock, Namecheap etc.

एक अच्छी Hosting का चुनाव करे:-

आपको आपके ब्लॉग को Internet पर रन करवाने के लिएके लिए एक Hosting की जरुरत होती है! यह एक Server जैसा होता है, इसमें आपको कुछ Space Buy करना पड़ता है जिससे की आपकी वेबसाइट अच्छे से काम कर सके |

Image Source HOSTINGER

Hostinger से होस्टिंग लेने के लिए यहाँ क्लिक करे।

यह ऐसा है जैसे की आपको एक घर या मकान बनाने के लिए जमीन खरीदनी पड़ती है वैसे तो आप Google के Blogger का Use कर सकते है पर यह इतना अच्छा नही होता है इसमें आपको ज्यादा मेहनत करनी होती है और उसका Result भी लेट आता है| मेरी राय में आपको Blogging के लिए एक Hosting लेनी चाहिए | Hosting लेने से आपकी वेबसाइट पर आपका पूरा Control रहता है और अगर Future में Google किसी कारण से आपके Topic को Banned भी कर देता है तो आपकी Website को कोई नुकसान नहीं होगा |

Hosting भारत में काफी सस्ते पैसे में मिल जाती है और इसके लिए आपको किसी क्रेडिट कार्ड की भी आवश्यकता नही है, आप UPI से भी इसका Payment कर सकते है|

Hosting में WordPress कैसे Install करे |

अगर आपने Domain और Hosting ले ली है तो आपने Blogging का मुमुख्य काम पूरा कर लिया है | अब आपको आपके Domain में WordPress को install करना होगा | वर्ड प्रेस को Domain में install करते समय कुछ आवश्यक चीजों का ध्यान रखना होगा:-

  • SSL Certificate को सबसे पहले install करे
  • वर्ड प्रेस install करते समय सारी डिटेल्स को दोबारा चेक जरुर करे जैसे Login id, Password आदि!
  • एक बार वर्ड प्रेस को install करे तो उसे बीच में कभी भी Cancel ना करे
  • वर्ड प्रेस को install करते समय Domain से पहले www का प्रयोग ना करे सिर्फ example.com में install करे |

इतना करने पर आपका ब्लॉग लगभग तैयार है, अब आपको इसे अच्छे तरीके से decorate करना है|

ब्लॉग के लिए एक अच्छी Theme का चयन करे:-

Theme Blogging के लिए एक सबसे अहम चीज है, इससे आप अपने ब्लॉग को Professional बना सकते है, क्योकि अभी तक आपने जो भी काम किया है लोग वो नही देखेंगे वो आपके ब्लॉग को अच्छे से Read or Write सके उसके लिए आपको अपने वर्डप्रेस में एक अच्छी सी Theme इनस्टॉल करनी होगी |

Theme एक तरह की Coding होती है जिसे Install करने पर आपकी Blogging Site बिलकुल नई व Professional लगती है| वर्ड प्रेस में आपको अलग-अलग तरह की Themes Free में मिल जाती है जिसका उपयोग आप अपनी Blogging Site में कर सकते है|

How To Start A Blog In Hindi? First Blog खुद का लिखे |

Domain और Hosting लेकर उसमे WordPress Install करके एक Theme सेट करने के बाद अब आपकी Blogging Site ब्लॉग लिखने के लिए Ready है अब इसमें आपको अपना खुद का एक पोस्ट लिखना होगा |

इसके लिए आप वर्ड प्रेस के Dashboard option में जाए, यहाँ आपको Post का option मिल जाएगा! यहाँ Add New पर क्लिक कर आप अपना पोस्ट लिख सकते है| आपको इस बात का जरुर ध्यान रखना चाहिए कि आप जो लिख रहे है वो Reader या पढने वाले को अच्छी तरह से समझ आना चाहिए जैसे स्कूल, कॉलेज में अध्यापक समझाते है |

Plugins जो ब्लॉग में काम आते है

Plugins आपके ब्लॉग में एक Extra फीचर देता है जिससे आपको ब्लॉग लिखने या उस पर काम करने में सहायता/ मदद मिल जाती है, Plugins से आपके ब्लॉग को Google परअच्छे से Rank भी करवा सकते है और इससे आपके ब्लॉग को सुरक्षित भी कर सकते है |

Plugins जो ब्लॉग में काम आते है :

  • Social snap
  • WP Rocket
  • Smush
  • Elementor etc.

इनसब का उपयोग कर आप आपके ब्लॉग को अच्छा बना सकते है|

ब्लॉग से पैसे कमाये :

ब्लॉग से पैसे केसे कमाए, यह सभी bloggers का मुख्य topic होता है।  Adds के द्वारा आप आसानी से पैसे कमा सकते है, यह google का एक प्रोग्राम होता हैं।

आपको ब्लॉग में अच्छे और intersting subjects के बारे में लिखना होता है उसके बाद आप इसमें apply कर सकते हैं।

इसके लिए आपको google के अप्रूवल का wait करना होगा, approval के बाद ही adds आपके ब्लॉग पर दिखाई देने लगते है और आप उन adds से पैसे कमा  सकते है।

इसके लिए आपको Google Ad* sence में एक account बनाना होगा और उसमे आपके द्वारा बनाई गई website को add करने के बाद Google आपके ब्लॉग को inspect करने के बाद उस पर adds दिखाने की permission देगा।

इनसब के अतिरित्त भी आप पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको affilate Marketing करनी होगी जिस में आप किसी भी company के प्रोडक्ट के बारे में अपने ब्लॉग पर लिख सकते है और अगर आपके ब्लॉग से कोई उस प्रोडक्ट को purchase करता है तो आपको उसका कुछ percentage (%) मिल जाता है।

Summary:-

आप कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल और internet की सहायता से ब्लॉग शुरू कर सकते है और पैसा भी कमा सकते है!

ब्लॉग एक दिन में आपको करोड़पति नहीं बना सकता है इसके लिए आपको शुरुआत में काफी मेहनत करनी पड़ती है।  इसमें कई बार 6 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है। अतः आप जितने ज्यादा ब्लॉग लिखेगे और जितना समय आप देंगे उतने ही समय बाद आपकी Earnings शुरू हो जाएगी। 

अगर आप नये हो तो शुरुआत में आपको काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ सकता है| लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं आप मेहनत ना छोड़े, इसके लिए वर्ड प्रेस आपकी काफी मदद कर सकता है| वर्ड प्रेस से आप काफी चीजों को मैनेज कर सकते है|

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी Post से काफी मदद मिलेगी और आप इससे आसानी में समझ पाए होंगे|

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो Comments जरुर करे और इस पोस्ट को Share जरुर करे

धन्यवाद

यह भी पढ़े: 50 इंच के Smart TV पर Amazon दे रहा है 60% से ऊपर का डिस्काउंट

यह भी पढ़े: Apple इस साल कई नई चीजें लॉन्च करने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *