Jio लाया फिर से सबसे सस्ता 1.5GB Rs 98/- Plan

फिर से लौट आया Jio का सबसे सस्ता 1.5GB Rs 98/- Plan

Jio
Jio Prepaid Plans 98/-

जियो का 98/- रुपये वाला प्लान उन सभी लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें सिर्फ इनकमिंग की जरूरत है। इस प्लान के बंद हो जाने के बाद ग्राहकों को कम-से-कम 129 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ रहा था। ऐसे में इस प्लान की वापसी ग्राहकों के लिए थोड़ी बहुत राहत लेकर आई है। इस प्लान को आप MyJio App के अलावा थर्ड पार्टी Apps जैसे Google PAY , Amazon Pay और PayTM से भी रिचार्ज कर सकते हैं |

रिलायंस जियो ने पिछले साल मई में अपने एक लोकप्रिय प्री-पेड प्लान को बंद कर दिया था जिसके बाद कंपनी के लाखों जियो यूजर्स नाराज हो गए थे। लेकिन अब एक साल बाद फिर से जियो का 98/- रुपये प्लान वापस आ गया है। 98/- रुपये का यह प्लान इसलिए इतना लोकप्रिय था, क्योंकि यह कंपनी का सबसे सस्ता 28 दिनों वाला प्री-पेड प्लान था, हालांकि कंपनी ने इस बार इस प्लान की वैधता को कम कर दिया है।

Jio लाया फिर से सबसे सस्ता 1.5GB Rs 98/- Plan Image Source JioMart

इस प्लान के वापस आने से जियो ने अपने पुराने प्लान 129/- रुपये वाले को बंद कर दिया है। 129/- रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती थी। इस प्लान में कुल 2 जीबी डाटा मिलता था और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही थी। जियो की वेबसाइट पर अब 129/- रुपये वाला प्लान अब दिखाई नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़े: SBI बैंक का ATM कैसे लगा सकते है?

इस प्लान के फायदे

जियो के 98/- रुपये वाले प्लान में अब 14 दिनों की वैधता मिल रही है, जबकि पहले इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती थी। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। साथ ही हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान में एसएमएस की सुविधा को खत्म कर दिया गया है।

अब जियो के पास सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है जिसमें 24 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग रोज 100 SMS और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन मिल रहे हैं।
यदि आप 28 दिन की वैधता वाले किसी प्लान की तलाश में हैं तो जियो के पास 199 रुपये का प्लान है जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में भी अन्य प्लान की तरह सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। जियो इस प्लान के साथ जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।

यह भी पढ़े: 30 घंटे बैटरी वाले नए वायरलेस ईयरफोन्स boAt ने किये लॉन्च, कीमत सिर्फ 1,299 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *