Jio phone Next Launched World’s Cheapest Smartphone दुनिया का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन

Jio phone Next दुनिया का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन World’s Cheapest Smartphone

Jio phone Next
सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन Image Source JIO

Jio phone Next Smartphone कई धांसू फीचर्स से लैस होगा, बाजार में 10 सितंबर 2021 से RIL-Google का स्‍मार्टफोन मिलेगा

रिलायंस जियो (Reliance Jio) और गूगल (Google), जियोफोन नेक्‍स्‍ट (Jio Phone Next) में दोनों कंपनियों के सभी ऐप होंगे. बताया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन (Cheapest Smartphone) होगा |

यह भी पढ़े: 30 घंटे बैटरी वाले नए वायरलेस ईयरफोन्स boAt ने किये लॉन्च, कीमत सिर्फ 1,299 रुपये

रिलायांस कंपनी ने अपनी 44वीं सालाना आम बैठक (Reliance 44th AGM) के दौरान गूगल (Google) के साथ मिलकर अपना नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन जियोफोन नेक्‍स्‍ट (Jio Phone Next) लॉन्‍च कर दिया | रिलायंस और गूगल का ये स्‍मार्टफोन गणेश चतुर्थी के दिन यानी 10 सितंबर 2021 से बाजार में उपलब्‍ध हो जाएगा | इस स्मार्टफोन में गूगल व रिलायंस जियो (Reliance Jio) के सभी ऐप काम करेंगे | कहा जा रहा है कि जियोफोन नेक्‍स्‍ट भारत का ही नहीं, बल्कि पुरी दुनिया का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन (World’s Cheapest Smartphone) होगा | इस स्‍मार्टफोन में ग्राहकों को क्‍या-क्या खूबियां (Features) मिलेंगी और क्या नहीं…

जियोफोन नेक्‍स्‍ट में समय-समय पर सभी जरुरी एंड्रॉयड अपडेट मिलते रहेंगे!

सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन JIO

जियोफोन नेक्‍स्‍ट कटिंग एज टेक्नोलॉजी (Cutting Edge Technology) और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Android OS) के ऑप्‍टीमाइड्ज वर्जन से लैस होगा | भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाए गए जियोफोन नेक्‍स्‍ट स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे | जियो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा मिलेगा, साथ ही समय-समय पर इसमें एंड्रॉयड अपडेट भी मिलेंगे | इस अल्‍ट्रा अफोर्डेबल स्मार्टफोन (Ultra Affordable Smartphone) को डेवलप करने के लिए पिछले साल ही रिलायंस जियो ने गूगल के साथ साझेदारी की थी |

सबसे पहले भारत में होगा लांच, फिर दुनियाभर में बेचा जाएगा!

रिलायंस जियो और गूगल का ये स्मार्टफोन सबसे पहले भारत में लॉन्च (India Launch First) होगा | इसके बाद से इसे पूरी दुनिया में बेचा जाएगा | रिलायंस के एजीएम में जियोफोन नेक्‍स्‍ट की तस्वीर पेश की गई | साथ ही इसके कुछ फीचर्स भी बताये गए है | इस फोन में फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले (Display) दिया गया है, जबकि पावर और वॉल्यूम बटन डिवाइस के राइट साइड में हैं | यह फोन वॉयस असिसटेंट को भी सपोर्ट करेगा और स्मार्ट कैमरा के साथ आएगा | इसका कैमरा ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के रियलिटी फिल्टर्स को सपोर्ट करेगा, साथ ही इसमें लैंग्वेज ट्रांसलेशन का फीचर भी दिया गया है |

यह भी पढ़े: 50 इंच के Smart TV पर Amazon दे रहा है 60% से ऊपर का डिस्काउंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *