OnePlus ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 40 इंच स्मार्ट टीवी साथ ही में 2000 का डिस्काउंट भी

OnePlus ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 40 इंच स्मार्ट टीवी साथ ही में 2000 का डिस्काउंट भी|

स्मार्ट टीवी
Image Source OnePLus

OnePlus company 24 मई यानि की आज OnePlus TV 40Y1 को आज भारत में लॉन्च कर दिया हैं और इसी दिन OnePlus TV 40Y1 की बिक्री भी भारत में शुरू कर दी गयी है। इस टीवी को आप OnePlus की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हो। OnePlus की 32 इंच स्मार्ट टीवी OnePlus 32Y1 की कीमत ₹ 15999 रुपये है।

स्मार्ट टीवी
Image Source OnePLus

OnePlus की दो नई स्मार्ट टीवी भारत में आ गयी है। OnePlus Y सीरीज की स्मार्ट टीवी OnePlus TV 32Y1 और OnePlus TV 43Y1 पहले से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऐसे में OnePlus की एक और नयी स्मार्ट टीवी सीरीज OnePlus TV 40Y1 आज 24 May को भारत में लॉन्च हो गयी है। नई स्मार्ट टीवी OnePlus TV Y1 से सस्ती होगी, OnePlus Y1 स्मार्ट टीवी की कीमत ₹ 26,999 रुपये है।

Possible prices and specifications of this New Smart TV

OnePlus की 32 इंच स्मार्ट टीवी OnePlus 32Y1 की कीमत ₹ 15999 रुपये है। जबकि OnePlus की 43 इंच स्मार्ट टीवी OnePlus TV 43Y1 की कीमत ₹ 26,999 रुपये है। ऐसे में 40 इंच वाली OnePlus 40Y1 स्मार्ट टीवी की कीमत में 2000 Rupees का Discount% भी मिल रहा है |

OnePlus की 40 इंच वाली & सस्ती स्मार्ट टीवी

स्मार्ट टीवी
Image Source OnePLus

OnePlus TV 40 Y1 को इसी हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें 64 bits प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो एंड्राइड TV 9 बेस्ड OXygenPlay पर काम करता है। इसका स्क्रीन साइज 40 इंच है, जो फुल एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) को सपोर्ट करती है। इसमें 93 फीसदी DCI-P3 color gamut की कवरेज मिलेगी। साथ ही Gamma Engine पिक्चर इन्हैंसर का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट टीवी एक बेजेललेस डिजाइन और इंटीग्रेटेड फीचर जैसेकी OnePlus कनेक्ट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, एलेक्सा, गूगगल असिस्टेंट और Google Play Store का इस्तेमाल किया गया है। इसमें प्री-अपलोडेड ऐप जैसे Netflix, Prime Video और YouTube का इस्तेमाल किया गया है।

कनेक्टिविटी के तौर पर स्मार्ट टीवी में Wi-Fi 802.11 b/g/n and Bluetooth v5 का सपोर्ट मिलेगा और साथ ही इसमे दो 20W स्पीकर के Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है। इसमें Ethernet port, RF connection input, दो HDMI पोर्ट्स, one AV In, एक डिजिटल ऑडियो आउटपुट और दो यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है|

यह भी पढ़े: Apple इस साल कई नई चीजें लॉन्च करने वाला है

यह भी पढ़े: Alert! क्या आपके SBI बैंक खाते से भी कटे हैं 147.50/- रुपये?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *