SAMSUNG Launches Two New And Cheap Phones Galaxy F12 and Galaxy F02s

SAMSUNG ने लॉन्च किये दो नए तथा सस्ते फोन Galaxy F12 और Galaxy F02s

Samsung Mobile Company ने अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F02s और Samsung Galaxy F12 लॉन्च किये है। ये दोनों ही स्मार्टफोन कम बजट सेग्मेंट में उतारे गये है, जिनकी कीमत बहुत ही कम है। कंपनी की ओर से इन दोनों डिवाईसेज़ का प्रोडक्ट पेज सैमसंग इंडिया पर लाईव कर दिया गया है जहां फोंस की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिल चुकी है। वही Samsung ने अपने दोनों Phones को अपनी ऑफिशियल साइट पर सेल्लिंग के लिए उपलब्ध करवा दिया है |

Samsung Galaxy F02s और Samsung Galaxy F12 भारतीय बाजार में दस्तक दे चुके है। दोनों स्मार्टफोंस को ऑनलाईन ईवेंट के जरिये बाजार में उतारा गया है| गैलेक्सी एफ12 और गैलेक्सी एफ02एस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही आप इसे Flipkart से भी खरीद सकते है |

Samsung Galaxy F12

SAMSUNG Phones

सैमसंग गैलेक्सी एफ12 को 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता हैं। सैमसंग ने इसे इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले का नाम दिया है। इसे एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है, जिसके साथ वन यूआई मौजूद है। वहीं दूसरी ओर आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ गैलेक्सी एफ12 स्मार्टफोन 8 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने सैमसंग के ही एक्सनॉस 850 चिपसेट पर रन करेगा।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ12 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है | यह एक GM2 सेंसर है, जो ISOCELL Plus टेक्नोलॉजी पर काम करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ12 को 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। सैमसंग का यह फ़ोन एक से अधिक वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy F02s

अब सैमसंग गैलेक्सी एफ02एस की बात करें तो यह फोन भी 6.5 इंच की एचडी+ इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। Galaxy F02s स्मार्टफोन एंडरॉयड ओएस आधारित वनयूआई के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर लॉन्च गया है, जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है।

फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है तथा पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़े: Android फोन में आनेवाले 12 जबरदस्त फीचर्स, क्या फोन हो जाएगा आईफोन से भी दमदार?

यह भी पढ़े: 50 इंच के Smart TV पर Amazon दे रहा है 60% से ऊपर का डिस्काउंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *