Emitra से करे Utkarsh Online Courses

Emitra से करे Utkarsh Online Courses

अब आप Emitra के माध्यम से Utkarsh App Online Courses (उत्कर्ष ऐप ऑनलाइन पाठ्यक्रम) सर्विस का कोई भी कोर्स खरीद सकता है। ई मित्र के माध्यम से उत्कर्ष एप्प का कोर्स आज खरीदते है तो आमजन को 10% डिस्काउंट मिलेगा |

Emitra
Image Source Emitra

उत्कर्ष ऐप ऑनलाइन पाठ्यक्रम की प्रक्रिया

उत्कर्ष विभिन्न प्रतियोगी परीक्षायों और स्कूल कोर्सेज की तयारी को समर्प्रित एक प्रसिद्ध संस्थान जिसके माध्यम से बहुत से स्टूडेंट अपने-अपने लक्ष्ये को प्राप्त कर पा रहे हैं। Utkarsh Online Courses की वजह से आज बहुत से स्टूडेंटस सरकारी नौकरी हासिल कर ली हैं। अगर आप भी अपने लक्ष्ये पाना चाहते है तो आज ही Emitra से Utkarsh Online Courses ले अभी |

अब तक हजारों विद्यार्थी इस संस्थान से जुड़कर सफलता प्राप्त कर चुके है। वर्तमान में ऑनलाइन एज्युकेशन के क्षेत्र में भी यह देश का जाना-पहचाना नाम है जो न सिर्फ प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए विख्यात है, बल्कि  स्कूली सशक्षा के क्षेत्र में छठी से बारहवी तक का भी एक विश्वसनीय संस्थान है। निदेशक निर्मल गहलोत की दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रेरणा ने अन्न्गिनत विद्यार्थियों के सपनों को हकीकत में बदला है और इसी के परिणामस्वरूप इन्होंने अपने निरंतर प्रयास और समर्पण से संस्थान को इस मुकाम पर पहुचाया है।

ई मित्र पर सेवा का कमीशन

₹ 100 रूपये र्से ₹ 1000 रूपये तक के कोर्स पर 10%कमीशन मिलेगा और ₹ 1000 रूपये से अधिक कोर्सपर ₹ 1000 रूपये तक ₹ 100 रूपये और प्रत्येक ₹ 1000 पर अतिरिक्ति ₹ 10 रूपये |

आवेदन की प्रक्रिया:-

सर्वप्रथम आवेदक के मोबाइल में Utkarsh App इनस्टॉल करवाना है!

Utkarsh App में आवेदक की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:-

Utkarsh App में रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ आवेदक के वो मोबाइल काम में लेने जिसमे आवेदक ऑनलाइन पढाई करेगा!

नोट:- रजिस्ट्रेशन में कियोस्क धारक अपना मोबाइल नंबर ना डाले!

आवेदक का मोबाइल नंबर डाल के OTP से वेरीफाई करके नाम, पासवर्ड, ईमेल आईडी, जिले, राज्य आदि की सूचना भरके रजिस्ट्रेशन करना है|

Course के चयन की प्रक्रिया:-

आवेदक के योग्यता के अनुसार या उसकी इच्छानुसार course का चयन कर उसका नाम और उसकी आई डी नोट करनी है!

नोट:- कोई भी कियोस्क धारक यहाँ Buy Now बटन पर क्लिक करके कोई भी ऑनलाइन payment ना करे! payment ई मित्र पोर्टल से करना है|

ई मित्र पोर्टल पर Course Fees भुगतान करने की प्रक्रिया:-

ई मित्र पोर्टल पर login करके SSO Portal>emitra>Services>Avail Services>Utility>Utkarsh App Online Courses का चयन करना है!

कियोस्क धारक ई मित्र पोर्टल पर निम्न विभाग तथा सेवा का चयन करके भी आगे बढ़ सकता है –

विभाग का नाम – UTKARSH CLASSES  AND EDUTECH PVT LTD

सेवा का नाम –  Utkarsh App Online Courses

सेवा का चयन करने के पश्चात Utkarsh App पोर्टल पर रिडिरेक्ट होने के लिए बॉक्स ओपन होगा, OK button पर क्लिक करने पर Utkarsh App पोर्टल पर पहुच जायेंगे!

यहाँ पर आपको Course Category – Competetive Exams या School का चयन करे

फिर आपको Course Name (Course ID) – Amount – Validity आदि दिखाई देगी!

अब आपको आवेदक द्वारा बताये गए Course Name या Course ID से उसको Search करना है और उसके सामने बने Purchase button पर क्लिक  करना है|

अब आपके सामने एक pop up विंडो खुलेगी जिसमे Couse Name आयेगा जिसका मिलान आपको करना है फिर वही आवेदक के मोबाइल नंबर लिखने है जो Utkarsh App में रजिस्ट्रेशन के दोरान दिया था उसके बाद सबमिट button पर क्लिक करे!

अब दोबारा एक pop up विंडो में आपको आवेदक का नाम, Course Name, Amount दिखेगा जिसका मिलान करना है फिर वही आपको pay button पर क्लिक करना है!

फिर आपको Success का Message दिखाई देगा जिसके साथ साथ आपको Couse Name, Course Purchase Sucessfully. Please Check in Your Utkarsh App library आयेगा |

अब आवेदक को मोबाइल में Utkarsh App में MY LIbrary में वो Course दिखेगा!

यह भी पढ़े: 30 घंटे बैटरी वाले नए वायरलेस ईयरफोन्स boAt ने किये लॉन्च, कीमत सिर्फ 1,299 रुपये

यह भी पढ़े: 50 इंच के Smart TV पर Amazon दे रहा है 60% से ऊपर का डिस्काउंट

6 thoughts on “Emitra से करे Utkarsh Online Courses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *